बिहार में पिछले 24 घंटों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. पटना स्थित मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की सूबे के कई हिस्सों में अंधाधुंध तूफानी बारिश का माहौल बन गया है. सूबे के कई जिलों जैसे पटना, वैशाली, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चीमी चंपारण, मधुबनी और मधेपुरा जैसे कई इलाकों में देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था. लेकिन ज्यादा बारिश नहीं हो पाई. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है की बिहार में तगड़ी बारिश का माहौल तैयार हो गया है. कई जिलों को अलर्ट पर डाल दिया गया है.
बीते रात हुई कई जिलों में हुई बारिश के कारण उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. रात से ही ठंडी हवाओं के साथ इस बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को सुहावना बना दिया है. उससे पहले पिछले 15 दिनों से बिहार के सभी जिलों में चुभन वाली गर्मी ने लोगो को परेशान कर रखा था. दिन के वक्त तेज धुप से गर्मी बढती जा रही थी. सितम्बर का महिना अब ख़त्म होने को है. मानसून की बिदाई का वक्त आ गया है. लेकिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है.
पटना में सोमवार देर रात से बारिश होनी शुरू हुई. शहर का तापमान अचानक निचे चला गया. ठंडी हवा ने उमस वाली गर्मी से काफी राहत दी है. यही वजह है की शहर की गर्मी में काफी कमी आई. जहां दिनभर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया वहीं रात को आई बारिश ने तापमान को संतुलित कर दिया. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल राज्य में आद्रता (Humidity) 66% दर्ज की गई है.
पटना
न्यूनतम तापमान: 27°C
अधिकतम तापमान: 34°C
गया
न्यूनतम तापमान: 26°C
अधिकतम तापमान: 33°C
भागलपुर
न्यूनतम तापमान: 28°C
अधिकतम तापमान: 35°C
मुजफ्फरपुर
न्यूनतम तापमान: 27°C
अधिकतम तापमान: 34°C
पूर्णिया
न्यूनतम तापमान: 26°C
अधिकतम तापमान: 32°C