बिहार में इन दिनों बहुत ही तेजी सड़को का निर्माण कराया जा रहा है. जो की गतिशक्ति योजना में बिहार की 1,530 किलोमीटर नई सड़क बनाने को लेकर योजना को शामिल किया जा सकता है. जिससे बिहार सड़क का निर्माण तेजी से होगा.
दोस्तों भारतमाला फेज टू के अंतर्गत बिहार ने इन सड़कों बनाने का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था. वित्त मंत्रालय इसका अध्ययन कर रहा है. इन परियोजना में पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, बिहारशरीफ, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, चंपारण का नाम शामिल है.
आपको बता दे की गतिशक्ति योजना के अंतर्गत भारतमाला श्रृंखला फेज टू की जिन सात सड़कों को बनाए जाने की संभावना बन रही है उनमें तीन पटना केंद्रित है. और सबसे खास बात यह है इसमें से एक पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे है.
इस एक्सप्रेस-वे लंबाई 450 किलोमीटर है. इसको बनाने की अनुमानित लागत 17,900 करोड़ रुपये है. और दूसरी सड़क बक्सर-जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे है. इसकी लंबाई 165 किलोमीटर है. इसे बनाने की अनुमानित लागत 4,600 करोड़ रुपए है.
इसके अलावा तीसरी सड़क दिघवारा-रक्सौल हाईवे है. जो की इसकी लंबाई 135 किलोमीटर है. और इस सड़क को बनाने की अनुमानित लागत 21,000 करोड़ रुपये है.