बिहार में भारी बारिश का माहौल बन रहा है. इस अक्टूबर के महीने में सितम्बर महीने से कुछ ज्यादा ही बारिश हुई है. अक्सर ऐसा होता था की अगस्त और सितम्बर का महिना बिहार में ज्यादा बारिश वाला होता था. लेकिन इस वर्ष मौसम के तरफ से कुछ अलग देखने को मिला है. इस वर्ष अगस्त और सितम्बर के महीने में बिहार में पिछले वर्ष की तुलना में 40% कम बारिश हुई है. वर्तमान में तो सूबे के कई हिस्सों में लोगों को उमस भरे मौसम से हालत ख़राब हो रहे है. पटना स्थित मौसम विभाग ने जानकरी दी है की अगले कुछ दिनों में राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शामिल हैं.
राज्य में वर्तमान में उमस भरा मौसम बना हुआ है. दो दिन पहले राज्य के कुछ जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. तब से उमस बन गया है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार बिहार में उमस वाली गर्मी अब यह अपने आखिरी दौर में है.. आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट की संभावना है. अगर आज या फिर आने वाले कल में बिहार में बारिश होती है तो लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिल सकती है.
बिहार मौसम का हाल
अगर हम बिहार में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान की बात करे तो बिहार में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. वही यहाँ के उमस यानि आद्रता की बात करे तो यहाँ अभी 60% की आर्द्रता के चलते उमस का एहसास बना रहेगा. लेकिन बारिश की संभावनाओं के चलते मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस होगी. हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की संभावना है. हल्की ठंडक का एहसास होगा और मौसम सुहावना बनेगा.