बिहार में मॉनसून की एंट्री के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. पूर्वी बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से निचे आ गया है. पश्चिमी जिलों को छोड़ कर लगभग सभी जिलों में तेज हवाएं, मेघगर्जन के साथ पिछले 48 घंटे में कई बार भारी बारिश हुई है. अब लोगो को गर्मी से राहत मिलने लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी जिलों में किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल और अररिया में पिछले 15 से 20 दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण इन जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करके हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बीते 20 जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी थी.
मॉनसून की इस शुरुआत से राज्य के लगभग 18 जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना है. सहरसा, मधुबनी, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, सुपौल, अररिया और पूर्णिया में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और मुसलाधार बारिश की प्रवल सम्भावना है.
मौसम विभाग ने बताया है कि मॉनसून के दौरान हवाओं की गति 30-40 किमी प्रति घंटे के बीच रहेगी. उधर राजधानी पटना में अभी भी भीषण गर्मी बनी हुई है. हालाँकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री से निचे आ गया है लेकिन उमस के कारण अत्यधिक गर्मी महसूस हो रही है. पटना समेत बक्सर, सिवान , छपरा, वैशाली, जहानाबाद और आरा में अगले 48 घंटे में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी.