Patna – Delhi Vande Bharat Express Train : अब कुछ ही दिनों में बिहार समेत पुरे भारत में पुराने ज़माने की ट्रेनों का दौड़ ख़त्म हो जायेगा. उन सभी पुराने इंजन और बोगी के जगह अब स्वदेशी निर्मित (मेड इन इंडिया) वन्दे भारत ट्रेन, अमृत भारत ट्रेन और बुलेट ट्रेन ही दिखेगी. देश के कई रेल रूट पर सौ से ऊपर वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो चूका है. अगर इसी रफ़्तार से बदलाव जारी रहा तो अब वो दिन दूर नहीं जब बिहार समेत पुरे देश में रेल यात्रा की रूप रेखा बदल जाएगी.
मालूम हो की बीते दिन बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए एक वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर डाली. यह ट्रेन केवल 9 घंटे में पटना से दिल्ली पंहुचा देगी. अमूमन वर्तमान में राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस , तेजस एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति को 13 से 15 घंटे का समय लगता है. अब वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन से 9 घंटे में दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली यात्रा हो पायेगी. इसमें यात्रियों का कुल 4 से 6 घंटे की बचत हो पायेगी.
पटना से दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन अभी चेयर कार के रूप में चलाया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार अभी स्लीपर ट्रेन की कोई चर्चा नहीं की गई है. इस ट्रेन में 1 कोच एग्जीक्यूटिव क्लास का होगा जिसमे 52 सीट होगा. बाकि के 7 AC कोच होंगे जिसमे कुल मिलकर 478 सीट होगा. पटना – दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन पूरी रफ़्तार 130 किमी प्रति घंटे से फर्राटा भरती हुई चलेगी.
बता दें की अभी इस ट्रेन के समय सारणी और शुभारभ की चर्चा नहीं की गई है. साथ ही इसका किराया भी अभी जारी नहीं किया गया है. ट्रेन के चालू होने से एक सप्ताह पहले समय सारणी घोषित की जाएगी. मालूम हो की पटना से कई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की परिचालन शुरू हो चूका है . जिसमे पटना – लखनऊ (गोमती नगर) वन्दे भारत ट्रेन, पटना – हावड़ा , पटना – रांची और पटना – न्यू जलपाईगुड़ी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.