काफी वर्षो से भागलपुर के लोगो को अपने जिलों में एयरपोर्ट का इन्तजार रहा है. किसी समय में भागलपुर में शानदार एयरपोर्ट हुआ करता था. लेकिन धीरे धीरे वो एयरपोर्ट बंद हो गया है. लेकिन फिर से भागलपुर में हवाई अड्डे का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. भागलपुर एयरपोर्ट के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. जिलें में लगातार एयरपोर्ट निर्माण के सर्वे को लेकर काम चल रहा है. कई तरह के रिपोर्ट बनाये गए है. कई जगह पर भूमि चिन्हित किये गए है. जमीन का सर्वेक्षण तेजी से किया जा रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की टीम जल्द ही भागलपुर आएगी और सुल्तानगंज तथा गोराडीह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जमीन का निरीक्षण करेगी. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अभी तक एयरपोर्ट के लिए स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. दोनों स्थानों पर सर्वे का काम प्रगति पर है.

अब ऐसा माना जा रहा है की भागलपुर में एयरपोर्ट चालू होने वाला है. भागलपुर से उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना ने यहां के लोगों में उत्साह बढ़ा दिया है. योजना के तहत 20 सीटर विमान सेवा शुरू की जा सकती है. अजगैवीनाथ धाम एयरपोर्ट नाम से प्रस्तावित इस हवाई अड्डे के लिए मसदी क्षेत्र के आसपास 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है. साथ ही एप्रोच रोड और अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के लिए कुल 946.4 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दिया गया है.

खबर के मुताबिक इस भागलपुर एयरपोर्ट परियोजना के तहत हवाई अड्डे में 4000 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा रनवे बनाने की योजना है. यह रनवे आधुनिक विमानों के संचालन के लिए पूरी तरह से सक्षम होगा. शुरू में डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ेगी फिर बाद में इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ेगी. एयरपोर्ट की योजना में विभिन्न प्रस्तावों पर काम चल रहा है. उड़ान सेवा में भागलपुर को शामिल करना सरकार की प्राथमिकताओं में है.

बिहार में वर्तमान में तीन एयरपोर्ट कार्यरत है. पहला पटना का जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट , दूसरा गया एयरपोर्ट और तीसरा दरभंगा एयरपोर्ट. लेकिन अब बिहार को जल्दी ही तीसरा एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है. भागलपुर एयरपोर्ट के बाद पटना एयरपोर्ट पर ट्राफिक का दबाव कम हो जायेगा.