जब भी चार पहिया वाहन में टाटा कंपनी की कोई वाहन का नाम आत है. तो सभी लोगों का ध्यान उनके तरफ मुड़ जाता है. मगर आज के इस खबर में हम आपको Hyundai कंपनी का दमदार इंजन वाली Hyundai Exter कार के बारे में बताने जा रहे है. जो भारतीय मार्केट में आते ही टाटा कंपनी की TATA Nexon कार का बिक्री कम कर दी है. कीमत के मामले में भी यह कार TATA Nexon कार से काफी सस्ती है.

इंजन स्पेसिफिकेशन के लिए Hyundai Exter कार में 1197cc का 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 67.72 – 81.8bhp की अधिकतम पॉवर और 113.8 Nm – 95.2 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इंजन के साथ – साथ इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. वही इस कार में 391 लीटर का बूट स्पेस क्षमता भी दिया गया है.

Hyundai Exter कार मार्केट में पांच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट में उपलब्ध है. कीमत के बारे में बात करे तो Hyundai Exter कार की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल कार की कीमत 10.43 लाख रुपये तक जाती है. वही यह कार भारतीय मार्केट में 16,924 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है.

Hyundai Exter कार के झक्कास फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे झक्कास फीचर्स दिए गए हैं. वही मार्केट में हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस कारों से है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...