बिहार से लोग गर्मी की छुट्टी के लिए लगातार जा रहे है. ट्रेन में भीड़ बढ़ने से रिजर्वेशन की प्रतीक्षा सूचि काफी लम्बी हो गई है. भारतीय रेलवे ने नियमित ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाए हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है . इसके अलावा कुछ नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया गया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना, गया , समस्तीपुर से खुलने वाली यह यह स्पेशल ट्रेनें पूरे जून महीने भर संचालित की जाएंगी. अब लोगो को खड़े होकर यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन सभी ट्रेन की पूरी लिस्ट निचे दी गई है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी और कटिहार जैसे प्रमुख स्टेशनों से दक्षिण भारत के कई शहरों के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
गाड़ी सं. 03243/03244 पटना- मंगलोर-पटना ट्रेन की जानकारी निम्नलिखित तालिका में दी गई है:
| गाड़ी संख्या | गाड़ी नाम | स्टॉपेज |
|---|---|---|
| 03243/03244 | पटना- मंगलोर-पटना | पटना, दानापुर, आरा, अक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, नागपुर |
यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 06217 अप
यशवंतपुर से प्रस्थान: 8 जून एवं 15 जून (शनिवार) को 07:30 बजे
गया आगमन: सोमवार को 07:30 बजे
ट्रेन नंबर 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल डाउन
गया से प्रस्थान: 3 जून, 10 जून एवं 17 जून (सोमवार) को 11:45 बजे
यशवंतपुर आगमन: बुधवार को 22:00 बजे
मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 06221 मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल
मैसूर से प्रस्थान: 17 जून और 24 जून को 10:30 बजे
मुजफ्फरपुर आगमन: बुधवार को 1:30 बजे
ट्रेन नंबर 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल
मुजफ्फरपुर से प्रस्थान: 13 जून, 20 जून एवं 27 जून (गुरुवार) को 1:00 बजे
मैसूर आगमन: शनिवार को 4:40 बजे