बिहार में मौजूदा समय में बहुत ही तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जो की मुजफ्फरपुर में सड़कों की मरम्मत के साथ साथ चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव को छह सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मती को लेकर प्रस्ताव भेजा है.
आपको बता दे की ये सड़कें लगभग 24 किलोमीटर लंबी हैं. दोस्तों जिन सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है. उनमे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी है इसके अलावा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ पुरानी बाजार से लेकर रामदयालु तक 8.10 किलोमीटर में चौड़ीकरण का काम है.
उसके बाद चांदनी चौक से लेकर बखरी पथ तक 7.65 किलोमीटर चौड़ीकरण का काम होना है. इतन ही नही दोस्तों मुजफ्फरपुर-पुरानी मोतिहारी रोड तक यानी की 5.80 किलोमीटर में चौड़ीकरण का कार्य होना है. उसके बाद लेनिन चौक से लेकर मझौलिया चौक तक यानी की 1.60 किलोमीटर में सड़क चौड़ीकरण का काम है.