दोस्तों यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा भारतीय राज्यों में सरकारी सेवाओं में चयन का एक कठिन मार्ग है लेकिन राजस्थान की विदुषी ने इस परीक्षा में पहली बार में ही अपनी हिम्मत और पूरी मेहनत से साबित कर दिया कि यदि उम्मीद और मेहनत सही हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. आइये जानते है इनकी यूपीएससी यात्रा के बारे में..
जानकरी के अनुसार विदुषी (IFS officer Vidushi) मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है. वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज विदुषी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
वही आपको बता दे कि विदुषी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी बिना कोई कोचिंग कक्षों का सहारा लिए बिना ही शुरू की. साथ ही उन्होंनें इस कठिन परीक्षा की तैयारी में NCERT और बेसिक किताबें का सहारा लेते हुए एग्जाम में सामिल हुई. और उन्होंने महज 21 वर्ष की उम्र में UPSC की परीक्षा में पुरे देश में 13 स्थान प्राप्त की.
वही आपको जानकारी दे दे कि विदुषी ने अपने विकल्पिक प्रशासनिक सेवा (IAS) की बजाय भारतीय विदेश सेवा (IFS) को चुना. क्योकि उनके दादा-दादी का सपना था कि वे वहां सरकारी अधिकारी के रूप में काम करें. इसलिए विदुषी ने आईएएस के बदले आईएफएस पद का चयन किया. और अपने दादा दादी का सपना पूरा किया.