गर्मी छुट्टी और लग्न एक ही साथ आने से अचानक ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. कुछ लोग गर्मी छुट्टी मनाने जा रहे है तो कुछ लोग शादी ब्याह के समारोह में शरीक होने के लिए यात्रा कर रहे. रेगुलर ट्रेन के सभी फुल हो चुकी है. रिजर्वेशन की प्रतीक्षा सूचि काफी लम्बी हो चुकी है. इसके अलावा कई ट्रेन में यात्री खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो चुके है.
लेकिन रेलवे ने लगातार अपने यात्रियों के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. इस ऐलान से यक़ीनन ट्रेन में भीड़ कम हुई है. बिहार के पटना , भागलपुर और मुजफ्फरपुर से लगभग 2 दर्जन समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. अब यात्रियों को खाली सीट मिल रही है. साथ ही वे आराम से बैठ कर यात्रा कर पा रहे है. बीते दिन भी रेलवे ने दो और विशेष ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की है. आइये जानते है उसके बारे में :
हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल
ट्रेन संख्या : 03043
Train Name : हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल
रूट : हावड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर, जसीडीह, और झाझा .
दिनांक: किउल-जसीडीह रेलखंड पर 22 और 29 जून को चलेगी
रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या : 03044
नाम : रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल
स्टॉपेज : झाझा, जसीडीह, दुर्गापुर, आसनसोल, और हावड़ा .
इस ट्रेन का परिचालन 23 और 23 जून को किउल-जसीडीह रेलखंड पर होगा.