पटना से सासाराम जाने वाली पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन अब हसन बाजार पर भी रुकेगी। आरा-सासाराम रेल लाइन के हसन बाजार हाल्ट पर रेलवे ने ठहराव देने का निर्णय लिया है, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यहां के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने 06 ट्रेनों को हसन बाजार हाल्ट पर रोकने का फैसला किया है।
गाड़ी संख्या 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 09 मार्च 2024 से हसन बाजार हाल्ट पर रुकेगी. इस ट्रेन का प्रस्थान सुबह 07.47 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल 09 मार्च को हसन बाजार हाल्ट पर आएगी। यह ट्रेन सुबह 11.26 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03671 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल 09 मार्च को हसन बाजार हाल्ट पर आएगी। इसकी आगमन का समय सुबह 08.04 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 09 मार्च को हसन बाजार हाल्ट पर आएगी। इसका प्रस्थान शाम 18.33 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 03674 सासाराम-पटना मेमू स्पेशल 8 मार्च को हसन बाजार हाल्ट पर पहुंचेगी। इसका रवाना होने का समय शाम 19.13 बजे होगा।