Team India New Head Coach Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में इस साल जून महीने में साल 2024 का ICC t20 वर्ल्ड ख़िताब अपने नाम किया है. इस जित के बाद ख़ुशी से राहुल द्रविड़ अपने पद से इस्तीफा दे दिए जिसके बाद टीम इंडिया में नए हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर के ऊपर सौपी गई है. गंभीर ने टीम इंडिया में आते ही वाईट बॉल की क्रिकेट में अपना जलवा बिखरने लगे है.
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पहली सीरिज की शुरुआत हाल ही में हुए श्रीलंका दौरे पर की. उस दौरे उन्होंने टीम इंडिया में अपनी पहली कोच की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को श्रीलंका टीम से 3-0 से टी20 सीरीज में जित दिलाएं मगर श्रीलंका टीम से तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना परा जिसके चलते गौतम गंभीर की रणनीतियों पर अब सवाल खड़े कर दिए हैं.
गौतम गंभीर टीम इंडिया के अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग टीम तैयार की जा रही है. जिसके चलते BCCI के सचिव जय शाह ने कहा, “हम एक बार कोच की नियुक्ति कर लेते हैं तो उसी के फैसलों का अमल करना होता है. हमने गौतम गंभीर को कोच के तौर पर नियुक्त किया है, वो अगर तीनों फॉर्मेट में कोचिंग देना चाह रहे हैं तो मैं ये कहने वाला कौन होता हूं कि वो किसी एक विशेष फॉर्मेट में कोचिंग के लायक नहीं हैं.
आमतौर पर टीम इंडिया में अभी लगभग 70 प्रतिशत खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे होते हैं.” इसके आलावा जय शाह से यह भी पूछा गया कि यदि किसी बैक-अप कोच की जरूरत पड़ती है, ऐसे में क्या फैसला लिया जाएगा? इस पर उन्होंने बताया कि NCA में विश्व स्तरीय ट्रेनर्स की भरमार है. इसके अलावा उन्होंने NCA प्रेसिडेंट वीवीएस लक्ष्मण का उदाहरण लिया, जो राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालते दिखे है.