अगर सफलता पानी है तो कड़ी मेहनत से पीछे कभी मत हटना. कड़ी मेहनत के साथ धैर्य से साथ प्रतीक्षा भी मूल मंत्र माना जाता है. अंकिता जैन जो आज के समय में एक अधिकारी है, किसी ज़माने में यूपीएससी (UPSC) तैयारी की शुरुआत की थी. उनके सफलता का राज बस इतना है की लगातार पढना और कड़ी मेहनत करना.
अंकिता जैन का मानना है की उम्मीदवारों को बेसिक किताबें पढ़नी चाहिए. इसके लिए उन्होंने NCERT कितबों को पढने की सलाह दे डाली है. साथ ही पढ़ाई के दौरान छोटे नोट्स बनाने की सलाह दी गई है। आंसर राइटिंग का प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट करने की महत्वपूर्णता पर ध्यान दिया गया।
अंकिता जैन ने UPSC की परीक्षा में चौथे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की। वो पहले से ही एक नौकरी कर रही थी फिर भी वो यह कारनामा कर दिखाया है. उन्हें एक अच्छी पैकेज वाली नौकरी मिली थी। पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने पास हो गई।
कोरोना के समय में उन्होंने ऑनलाइन सोर्सेस का उपयोग करके तैयारी में सुधार किया। इंटरनेट के माध्यम से तैयारी करने के महत्व को उजागर किया गया है। सबसे पहले उन्होंने 2017 में UPSC का एग्जाम दिया था. उसके बाद वो लगातार परीक्षा देती रही लेकिन सिलेक्शन नहीं हो रहा था.
फिर जाकर उनको 2020 में सफलता मिली. अंकिता जैन को AIR -3 रैंक आया था. उन्होंने ने सोशल मीडिया का ही सहारा लिया. कर्रेंट अफेयर उनको सोशल मीडिया से मिल जाती थी. नोट्स बनाने में भी उन्होंने Youtube का सहारा लिया था.