श्रीलंका टीम ने अभी हाल ही में भारत को वनडे सीरिज में 2-0 से हराकर टीम इंडिया के द्वारा बनाये गए 27 साल के पुरानी रिकॉर्ड को ध्वज कर दिया. इससे पहले टीम इंडिया इस वनडे सीरिज में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामान साल 1997 में किया था जो अब इतिहास के पन्ने में 27 साल बाद एक बार फिर से दोहरा गया. श्रीलंका की टीम की तरफ से भारत के खिलाफ इस वनडे सीरिज में जित के हीरो श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज रहे.
श्रीलंका टीम के स्पिनर गेंदबाज ने ही भारत के खिलाफ इस 3 मैचों की वनडे सीरिज में कुल 27 विकेट हासिल किये. वही इस सीरिज में श्रीलंका टीम के स्पिनर गेंदबाजो के द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. हालाकिं इस जित के बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने आधुनिक क्रिकेट में अपने द्वारा टॉप 5 स्पिनर गेंदबाज का चयन किया है. जिसमे भारत के दो धाकड़ स्पिनर गेंदबाज को इस टॉप 5 में मिली है जगह.
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के एक एकलौते स्पिनर गेंदबाज है. इन्होने साल 1999 में अपने टेस्ट करियर की शरुआत की जिस समय श्रीलंका की टीम में मुख्या स्पिनर के रूप में मुथैया मुरलीधरन खेलते थे. हालाकिं इसके बावजूद भी इन्होने अपने खेले गए 93 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 433 विकेट अपने नाम हासिल किये इस दौरान उन्होंने 34 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किये.
जबकि वही 9 पारियों में 10 विकेट हासिल कर चुके है. रंगना हेराथ के द्वारा चुने गए टॉप 5 स्पिनर गेंदबाज के लिस्ट में सबसे पहले दो फिंगर स्पिनर गेंदबाज के रूप भारत के रविचन्द्र आश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को चुना है. वही भारत के स्पिनर कुलदीप यादव और साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महराज को भी अपनी इस टॉप 5 में जगह दी है. हालाकिं अपने देश श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या को स्टेंडआउट स्पिनर के रूप में इस टॉप 5 में चुना है.