बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में मुजफ्फरपुर-आनंद विहार दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को सबसे बेहतर ट्रेन माना जाता है. लेकिन अभी कुछ दिनों से इस ट्रेन के स्लीपर और जनरल कोच में भीड़ बढ़ गई थी इसीलिए अब इस शानदार सुपर फ़ास्ट ट्रेन का क्लोन चलाने का फैसला किया गया है. ऐसा माना जा रहा है की यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से भी तेज चलेगी और मात्र 16 घंटे में मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार पंहुचा देगी.

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली इस क्लोन ट्रेन की ट्रेन संख्या 05219 है. मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार तक की दूरी केवल 16 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. समय सारणी आपको बता दें की इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग आराम से खापीकर दोपहर के 1:30 में यह ट्रेन पकरेंगे. और अगले ही दिन सुबह में 6 बजे यह ट्रेन आपको दिल्ली के आनंद विहार में पंहुचा देगी.

दिल्ली से मुजफ्फरपुर की वापसी यात्रा के लिए यह क्लोन ट्रेन 05220 नंबर से परिचालन किया जायेगा. इस क्लोन ट्रेन में कुल मिलाकर 18 कोच होंगे. इस ट्रेन में वातानुकूलित बोगी नहीं होगी. इस ट्रेन में कुल 6 जनरल कोच होगी. और बाकी सभी स्लीपर कोच होंगे.

यह मुजफ्फरपुर-आनंद विहार दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस क्लोन आगामी 31 दिसम्बर तक चलाई जाएगी. बिहार में यह ट्रेन बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होती हुई जाएगी. वहीँ उत्तर प्रदेश में यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविन्दपुरी होंते हुए दिल्ली के आनंद विहार जाएगी.