मुख्य जन संपर्क अधिकारी से खबर मिल रही है की समस्तीपुर से मऊ के बीच एक वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन समस्तीपुर से खुल कर मुजफ्फरपुर , हाजीपुर, बलिया, वाराणसी , मानिकपुर, अनुपपुर, और रायपुर होंते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक जाएगी. यह निर्णय सिर्फ इसलिए लिया गया है की ट्रेन में लगातार यात्री की भीड़ बढ़ गई है.
समस्तीपुर से दुर्ग और मऊ से हटिया के बीच एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. रेलवे विभाग ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों के परिचालन से यात्रा के दौरान भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इस ट्रेन में 14 स्लीपर और 3 जनरल कोच लगे है. आइये देखते है इस ट्रेन की समय सरणी:
समस्तीपुर दुर्गा वन वे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 05599
समस्तीपुर दुर्गा वन वे स्पेशल ट्रेन
समय सारणी:
समस्तीपुर जंक्शन से प्रस्थान: 15 जुलाई 2024 को संध्या 5:00 बजे
मुजफ्फरपुर : संध्या 5:50 बजे
हाजीपुर : संध्या 6:50 बजे
छपरा : संध्या 8:45 बजे
दुर्ग पर आगमन: अगले दिन 21.30 बजे
मऊ-हटिया वन-वे स्पेशल ट्रेन
Train Number: 05182
Time Table:
मऊ जंक्शन से प्रस्थान: 15 जुलाई 2024 को संध्या 05:15 बजे
हाजीपुर संध्या 09:10 बजे पहुचेगी
मुजफ्फरपुर रात्रि 10:15 बजे पहुचेगी
समस्तीपुर रात्रि 11:30 बजे पहुचेगी
समस्तीपुर से प्रस्थान: रात्रि 11:40 बजे
बरौनी रात्रि 01:35 बजे पहुचेगी
हटिया पर आगमन: अगले दिन संध्या 02:30 बजे