Siwan-Sirhind-Jaynagar Holi Special Train
Siwan-Sirhind-Jaynagar Holi Special Train

इन दिनों होली स्पेशल ट्रेनों की भरमार है. कोई यात्री को किसी तरह की दिक्कत न हो इसीलिए होली स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एक स्पेशल ट्रेन सरहिंद से जयनगर और जयनगर से सरहिंद तक चलेगी। इसमें यात्री सीवान, जयनगर, और सरहिंद के बीच सफर कर सकेंगे। दोपहर 13.00 बजे सरहिंद से एक ट्रेन खुलेगी और दोपहर 13.30 बजे सहरसा से एक और ट्रेन चलेगी। इन ट्रेनों में मुख्य स्टॉपेज़ जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, और लखनऊ हैं।

ट्रेन संख्या, ट्रेन नाम, और समय सारणी निचे दिए गए है :

गाड़ी संख्या: 04534 ट्रेन नाम: सरहिंद – जयनगर होली स्पेशल ट्रेन समय सारणी:

  • सरहिंद से दोपहर 13.00 बजे खुलेगी।
  • राजपुरा से 13.25 बजे, अम्बाला कैंट से 14.05 बजे, बराड़ा से 14.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 15.14 बजे, सहारनपुर से 16.05 बजे, मुरादाबाद से 19.30 बजे, बरेली से 21.17 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.55 बजे, अयोध्या धाम से 05.35 बजे, मनकापुर से 06.37 बजे खुलकर, बस्ती और गोरखपुर होते हुए सीवान आएगी। इसके बाद छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए 19.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या: 04533 ट्रेन नाम: जयनगर-सरहिंद होली स्पेशल ट्रेन समय सारणी:

  • सहरसा से 23.30 बजे खुलेगी।
  • दूसरे दिन मधुबनी से 00.12 बजे, दरभंगा से 01.20 बजे, समस्तीपुर से 02.50 बजे, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान, छपरा, गोरखपुर से 10.05 बजे, बस्ती, मनकापुर होते हुए अयोध्या धाम से 13.25 बजे खुलेगी। इसके बाद लखनऊ से 17.10 बजे, मुरादाबाद से 22.50 बजे, तीसरे दिन सहारनपुर से 02.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 02.37 बजे, बराड़ा से 03.12 बजे, अम्बाला कैंट 04.10 बजे और राजपुरा से 04.42 बजे छूटकर सरहिंद 05.15 बजे पहुंचेगी।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...