सावन का महिना अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रेलवे सभी यात्रियों के सुविधा के लिए उपाय करने में जुट गई है. सावन के महीने में कई और बड़ी संख्या में यात्री देवघर जाते है. इस रूट पर यात्री की भीड़ बढ़ जाती है. इस विशेष मौके को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है ताकि यात्री बड़ी सहजता से यात्रा कर सके. बिहार के कोने कोने से देवघर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.
जानकारी के अनुसार बिहार के रक्सौल , मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, देवघर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. दरभंगा, जयनगर से सुल्तानगंज केलिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसके अलावा सीतामढ़ी – बरौनी के रास्ते सुल्तानगंज के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचानल किया जायेगा. आइये देखते है समय सारणी:
रक्सौल – देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
रक्सौल से देवघर (ट्रेन संख्या 05551) का रूट
रक्सौल
सीतामढ़ी
मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर
बरौनी
बेगूसराय
साहिबपुर
मुंगेर
सुल्तानगंज
देवघर
यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.
रक्सौल से प्रस्थान: सुबह 5:15 बजे होगी
सुल्तानगंज में दोपहर 1:38 बजे पहुचेगी.
देवघर में शाम 4:45 बजे पहुचेगी.
देवघर से रक्सौल (ट्रेन संख्या 05552) डाउन ट्रेन
यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.
देवघर से शाम 5:45 बजे खुलेगी.
सुल्तानगंज : 9:30 बजे
रक्सौल : सुबह 6:00 बजे