IAS Abhimanyu Malik: हर कर जितने वाले को बाज़ीगर कहते है, लेकिन लगातार 5 बार हार कर जितने वाले को पता नही क्या कहते है. लेकिन इस कहावत पर खड़े उतरे है हरियाणा के सोनीपत जिले के अभिमन्यु मलिक. अभिमन्यु मलिक UPSC की परीक्षा में लगातार 5 बार असफल होने के बाद इस बार छठी बार में सफलता मिली है. भारतीय संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में उनको 60वां रैंक मिला है.

अभिमन्यु मलिक पिछले 5 वर्ष के प्रयास कर रहे थे. उनको सफलता नहीं मिल रही थी. अभिमन्यु मलिक दिल्ली में रहते है. लेकिन वो मूलतः हरियाणा के सोनीपत  गांव माहरा फिलहाल सेक्टर-23 के निवासी है. वो बचपन से ही पढिया में बढ़िया थे. उनकी अकादमिक पढाई जानकीदास कपूर स्कूल से हुई है . यही से उन्होंने 10th और 12th किया है.

अभिमन्यु बचपन से ही एक बड़ा अधिकारी बनना चाहते थे. वही चाहत उनको पांच बार असफलता के बाद में कोशिश करने की शक्ति देता रहा. पिछले पांच सालों से उनको UPSC में अच्छा रैंक हासिल नहीं हो रहा है. लेकिन इस बार उनको 60 रैंक हासिल हुआ है.

अभिमन्यु मालिक के पिता रणबीर मलिक एक सेवानिवृत्त इन्सान है. बेटा IAS बन गया है यह खबर सुनते ही रणबीर मलिक के ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा . रिजल्ट की खबर मिलते ही सुबह से ही लोग और सगे-सम्बन्धी बधाई देने घर पर आने ;लगे.

अभिमन्यु मलिक की यह उपलब्धि संदेश देती है कि सपनों को पूरा करने के लिए केवल मेहनत और संघर्ष ही काफी नहीं होता, बल्कि उन्हें एक संवेदनशील समर्पण और आत्म-विश्वास की भी आवश्यकता होती है।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...