Air India plane on road, selfie, Patna, stuck in traffic jam
Air India plane on road, selfie, Patna, stuck in traffic jam

पटना, बिहार: पटना नेशनल हाईवे के दीदारगंज क्षेत्र में एक अनोखा दृश्य सामने आया है . हुआ यूँ की एयर इंडिया का विमान अचानक सड़क पर चलने लगा। चौंक गए न आप ! जी हाँ दोस्तों पटना NH-30 के दीदारगंज के पास अचानक एक विमान को सड़क पर चलते हुए देखी गई. जैसे ही लोगो इस दृश्य को देखा, वहां पर लोगो का हुजूम सा लग गया. आसपास के लोग अपने स्मार्टफ़ोन से सेल्फी लेने लगे. वे अपने मोबाइल में विडियो बनाने लग गए.

आइये आपको पूरी घटना एक बारे में बताते है. तो हुआ यूँ की एयर इंडिया का स्क्रैप हवाई जहाज का बॉडी ट्रक पर लोड करके ट्रक वाले एक जगह से दुसरे जगह ले जा रहे थे. हवाई जहाज का स्क्रैप काफी बड़ी थी. वो ट्रक से काफी बड़ी थी. देखने में काफी विशालकाय लग रहा था. पटना के नेशनल हाईवे के दीदारगंज के पास वाले टोल नाके के पास गाड़ी को टर्न करने में काफी दिक्कत होने लगी.

इतने में भी लोग वहां पर जुटने लगे. उनको यह नजारा काफी मनमोहक लगा . देखते ही देखते वहां पर भीड़ इक्कट्ठी होने लगी. सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. वहां पर उपस्थित लोग ने अपना मोबाइल निकाल कर तुरंत विडियो बनाने लगे. वे सेल्फी भी लेने लगे. वो हवाई जहाज एयर इंडिया का था. ट्रक वाले उस स्क्रैप के रूप में एक ट्रक पर लोड होकर पटना के रास्ते अजमेर की ओर जा रहा था।

जाम में फंसे ट्रक पर लोड हवाई जहाज के स्क्रैप को हटाने के लिए कई कर्मचारी लग गए. जिन्हें इस कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ट्रक को सड़क पर घुमाना और स्क्रैप को हटाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी. जिससे जाम की स्थिति और भी बिगड़ गई।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...